पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव क्रिसमस डे के पूर्व संध्या पर अचानक ही नालन्दा जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर पहुंच वाइल्ड लाइफ जू सफारी व नेचर सफारी का किया परिभ्रमण।इस दौरान उनके साथ वाइल्ड लाइफ जू सफारी के डायरेक्टर हेमंत पाटिल, नालन्दा डीएफओ विकास आल्हावत, नेचर सफारी के एसीएफ आतिश कुमार, नेचर सफारी रेंज ऑफिसर रिषिकेश, जू सफारी रेंज वन ऑफिसर अरविंद कुमार, रेंज टू ऑफिसर राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस दरम्यान मंत्री तेजप्रताप यादव ने नेचर सफारी के ग्लास स्काई वाॅक ब्रिज, सस्पेंशन ब्रिज के अलावे वाइल्ड लाइफ जू सफारी के जंगली जानवरों को घूम घूम कर मुआयना किया।
हालांकि अचानक राजगीर पहुँचे मंत्री तेजप्रताप यादव ने दोनों सफारी के सभी टिकट काउंटर पर जाकर विभिन्न एक्टिविटीज, इवेंट्स और राइड्स के टिकट खुद कटाए। नेचर सफारी के ग्लास स्काई वाॅक ब्रिज पर टहलबाजी करते हुए, उन्होंने हरी भरी पंच पहाड़ी वादियों को देर तक निहारा। और स्वच्छ पर्यावरण से लबरेज प्राकृतिक संपदाओं की सराहना की। और सफारी में घूमने आए स्कूली बच्चों और पर्यटकों से बातचीत कर उनका अनुभव को भी शेयर किया।
इस दौरान स्कूली बच्चों के अलावे अन्य पर्यटकों ने उनके साथ सेल्फियां भी ली। श्री यादव ने सभी पर्यटकों को संदेश दिया कि नेचर सफारी व जू सफारी सहित सभी पर्यटक स्थल आपकी संपत्ति है। जिसका संरक्षण और रख रखाव की जिम्मेदारी आप सभी आम लोगों की भी है।
घूमने आए पर्यटकों के बेहतर सुविधा और व्यवस्था सहित नेचर सफारी की स्वच्छता और हरियाली के रख रखाव को लेकर उन्होंने अधिकारियों को विशेष निर्देश भी दिए। इस क्रम में उन्होंने रायफल शूटिंग रेंज, आर्चरी के तीरंदाजी रेंज में लक्ष्यभेदी निशाना भी लगाया। साथ हीं सभी थ्रिलर इवेंट्स और राइड्स ऑपरेशन से रुबरु होकर काफी खुश और रोमांचित हुए। घूमने के बाद श्री यादव ने अल्पाहार तथा ग्रीन टी का स्वाद उठाया। और फिर वे अपने काफिले के साथ पटना को रवाना हो गए।