भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में 17 जून को एक महिला को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था , मृत महिला की पहचान पटना जिला के मंगल चकला निवासी सूरज चौहान की 22 पत्नी झुन्नी देवी के रूप में किया गया। मिर्त महिला के मायके वाले ने जानकारी देते हुए बताया की 15 जून को महिला के साथ ससुराल वाले ने फासि लगाने या गला दबा कर मरने की कोशिश की जिसमे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद मृत महिला के पति ने लड़की के मायके में फोन कर जानकारी दें कि लड़की के पेट में दर्द है जिसे इलाज के लिए पटना पीएमसीएच लेकर जा रहे हैं तब मायके वाले ने आनन-फानन में पीएमसीएच पटना पहुंचे , जहां डॉक्टरों ने बताया कि महिला को फांसी लगाया गया है जिससे महिला का दम घुटने के कारण घायल हो गई है, जिसके बाद ससुराल पक्ष वाले महिला को निजी क्लीनिक में इलाज कराने के नाम पर 17 जून को पीएमसीएच से बाहर निकाल कर अकेले छोड़कर अस्पताल से फरार हो गया। उसके बाद मायके वाले ने महिला को इलाज के लिए भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी लाया, जहां महिला का इलाज चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा था
हालांकि महिला की एस्थिथी नाजुक बनी हुई थी और इलाज के दौरान 24 जून सुक्रबार को मौत हो गई। मौत के बाद मृत महिला के परिवार बालों का रो रो कर बुरा हाल है। मृत महिला के भाई ने बताया की उनकी बहन को शादी 1 शाल पूर्व पटना जिला के मंगल चक निवाशी बुंदेला चौहान के 21 के पुत्र सूरज कुमार के साथ धूमधाम से की गई। शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज के लिए महिला के साथ बार-बार मारपीट की जा रही थी कभी मोटरसाइकिल तो कभी पैसे का डिमांड किया जा रहा था। मायके वाले ने किसी तरह कुछ पैसा इकट्ठा कर सेकंड हैंड बाइक दिया उसके बाद भी ससुराल पक्ष वाले के तरफ से आए दिन मारपीट किया जा रहा था , हतियार दिखा कर डराया धमकाया जा रहा था।और घटना को अंजाम दिया गया। मृत महिला का मायका परबलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीता बीघा गांव निवासी राधे चौहान के 20 पुत्री झुंनी देवी है।