बिहार विद्यालय परीक्षा समितिद्वारा आयोजित जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बच्चों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन जिला शिक्षा कार्यालय के भूतल परिसर में किया गया संभाग प्रभारी संजय कुमार नोडल अनूप राज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग एक हजार बच्चों ने भाग लिया था जिसमें कुल 38 बच्चे सफल हुए ओलयम्पियड गणित अंग्रेजी विज्ञान में 12 क्विज में 16 औऱ क्रोसवर्ड में 10 बच्चे सफल हुए सभी सफल बच्चों को जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार पी ओ आनंद शंकर संभाग प्रभारी संजय कुमार अनूप राज ने चेक़ मेडल ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया|
अस्विनी चंद्र और अजय कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए इसी तरह आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया सफल बच्चों में ओलयम्पियड गणित में संजीत कुमार डी पी रॉय कोरै को 20 हजार अभय कुमार मोहिद्दीनपुर द्वितीय को 15 हजार शिरिष्टि कुमारीं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय खिरोना तृतीय को 10 हजार तथा गौरव राज कुंदी को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 8 हजार के चेक़ प्रदान किये गए विज्ञान में सोनू कुमार इशुआ प्यारेपुर प्रथम को 20 हजार सोहन कुमार मोहद्दीपुर को 15 हजार आकाश कुमार तेल्हाड़ा को तृतीयको 10 हजार आरती कुमारीं मोहम्मद पुर को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 8 हजार के चेक दिए गए इसी तरह अंग्रेजी में आनंद शंकर प्रथम रोहित कुमार द्वितीय दीपक कुमार तृतीय औऱ अंजली कुमारीं को सांत्वना पुरस्कार के रूप में क्रमशः20 हजार 15 हजार 10 हजार औऱ 8 हजार के चेक मिले क्विज में सभी प्रथम विशाल कुमार राजा कुमार शुभम कुमार आकाशदीप को छः छः हजार के चेक दिए गए सभी द्वितीय प्रभात कुमार शंकर रितिक कुमार खुशी कुमारीं अंशु कुमारीं को चार चार हजार चेक दिए गए सभी तृतीय क्विज़ विजेता अनुष्का आनंद मयंक कुमार सतीश कुमार मौसम कुमारीं को तीन तीन हजार और सौरभ कुमार पारुल सुमन सोनाकची वर्मा आशीष रंजन को सांत्वना पुरस्कार के रूप में दो दो हजार के चेक प्रदान किये गए अस्विनी चंद्र ने बताया कि क्रोसवर्ड के सभी दस विजेता छात्रों को चेक प्रदान किये गए जिनमें प्रथम आयुष कुमार स्नातक कॉलेज इस्लामपुर सुहानी नालन्दा महिला कॉलेज और अन्य को चेक प्रदान किये