पटना के जानेमाने चर्चित खान सर एवं अन्य शिक्षको पर प्राथमिक दर्ज की गई। पिछले तीन दिनों से आर आर बी NTPC परीक्षा को लेकर छात्रों द्वारा किया गए हंगामा को लेकर मामले तेजी से बढ़ रही है. आपको बता दे की पटना के पत्रकार नगर थाना में इस मामले को लेकर थानाध्यछ के द्वारा FIR दर्ज हुई।
इस मामले को लेकर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और बिहार के अन्य बिपक्ष पार्टिया अपनी अपनी राय दिए साथ ही वह खान सर एवं अन्य शिक्षकों के सहयोग में खड़े है। उनका कहना की खान सर और अन्य शिक्षको को पर जो करवाई की गई है. वह बिलकुल भी सही नहीं है। उन्होंने ने टवीट करके खान सर को सहयोग किये। पूर्व जीतन राम मांझी ने भी खान सर के सपोर्ट में खड़े उतरे रहे.
ये भी पढ़ें :- बॉलीवुड: छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक सफर करने वाले मोनी रॉय अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ रचाई शादी |
बता दें कि बच्चों को भड़काने और उन्हें हिंसा के प्रति प्रेरित करने के मामले में एफ आई आर दर्ज की गई है खान सर के साथ-साथ कई और कोचिंग संस्थान में भी प्राथमिक दर्ज की गई है जिनमें एस के झा सर, नवीन सर ,अमरनाथ सर ,गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर तथा बाजार समिति के विभिन्न कोचिंग संस्थानों के संचालकों के खिलाफ पटना के पत्रकारनागर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
पत्रकार नगर थाना के थानेदार की शिकायत पर दर्ज इस FIR में चार गिरफ्तार छात्रों के अलावा पटना विभिन्न कोचिंग संचालको और अज्ञात तीन चार सौ लोगो के खिलाफ सड़क मार्ग को बाधित करने और पुलिसकर्मियों को अपमानित करने तोड़फोड़ करने और यातायात और लोकमार्ग को बाधित करने आदि के आरोप IPC की धारा 147 ,148,149,151,152,186,187,188, 332, 353, 504, 506, 120 बी अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें :- बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब कांड से छह लोगों की हुई मौत एवं कई अन्य की हालत गंभीर
वही [RJD] राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि- ‘खान सर और अन्य शिक्षकों पर जो कार्रवाई की गई है वह गलत है। और बेराजगारी के सवाल पर हम लगातार बोलते रहे हैं। एनडीए ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया लेकिन उसे पूरा नहीं किया।’