आज रविवार को आरसी भवन सासाराम में आगामी 6 अगस्त को बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति जिला शाखा रोहतास की ओर से अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर धरणा_प्रदर्शन सासाराम के जिला मुख्यालय में करने हेतु अध्यक्ष प्रजापति पिंटू गुरु जी के मकान पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार उर्फ प्रजापति पिंटू गुरुजी ने की तथा संचालन कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ने की।।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 6 अगस्त को जिला मुख्यालय समाहरणालय के पास अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया जाएगा मांगो में कुम्हार के बच्चों की कौशल विकास के लिए मुक्त प्रशिक्षण, तथा कुम्हारी उद्योग विकास संस्थान की स्थापना करने, नगर निगम, नगर पालिका, जिला परिषद तथा क्षेत्रीय विकास प्राधिकार द्वारा निर्मित दुकानों को अपनी कलाकृतियों की बिक्री के लिए रियायती दर पर 25% दुकान आवंटित करने, कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने, जनसंख्या के आधार पर राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने, राज्य सरकार के विभिन्न वार्डों और निगम में उचित प्रतिनिधित्व, बिहार माटी कला बोर्ड की स्थापना संविधान सभा के सदस्य डॉ0 रत्नप्पा कुम्भार की प्रतिमा पटना में स्थापित करने की मांग शामिल है।
बैठक में धरना को ऐतिहासिक और यादगार बनाने का सर्वसम्मति से निर्णय ली गई।
बैठक में गणमान्य लोगों की उपस्थिति मनोज कुमार प्रजापति, कवि दशरथ प्रजापति, मनोज कुमार बांध, केदार प्रसाद, राम सागर प्रजापति, धनजी प्रजापति, गुरु प्रसाद प्रजापति, राजेश कुमार, सुदर्शन प्रसाद, शिवपूजन प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद, विकास कुमार, सुशील प्रसाद, घनश्याम प्रजापति, सुमन कुमार पप्पू, शिव कुमार प्रजापति, दीपक कुमार प्रजापति सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।।।