संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
आज बि.कु.प्रजापति समन्वय समिति का प्रखंड स्तरीय चुनाव हुलासगंज मे कीया गया
चुनाव जिलाअध्यक्ष और युवा जिला अध्यक्ष के देख रेख मे किया गया तथा समाज और सचिव और यश युवा सचिव और जिला कोषाध्यक्ष उपाअध्य्क्ष उपस्थित रहे
श्री जितेन्द्र पंडित को प्रखंड अध्यक्ष और अखिलेश पंडित प्रखंड सचिव, श्री कविंद्र पंडित प्रखंड कोषाध्यक ,श्री कमलेश पंडित युवा प्रखंड अध्यक्ष चुने गये।
साथ जिला अध्यक्ष अजय पंडित ने कहा की आपलोगग लोकसभा चुनाव की तैयारी मे लग जाये क्योंकि अपनी लङाई हमे खुद लङना होगा।
वही प्रजापति समाज के युवा शिक्षीत नेता सोनु प्रजापति ने कहा की प्रजापति समाज को एक जुट कर प्रजापति समाज के लोक सभा प्रत्याशी अजय पंडित को भारी मतो से विजयी बनाना हमारा लक्ष्य है ।वही अमलेश कुमार ने कहा की अतिपिछड़ा समाज प्रजापति समाज की अधीक संख्या होने वावजूद भी हमारी भागीदारी शुन्य है इसलिए समाज को जागरूक आगे बढ़ने की जरूरत है । वही प्रजापति समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।