गिरियक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बकरा गांव में रविवार को अगलगी की घटना में दो झोपड़ी जलकर राख हो गया जिसमें 10 मवेशी ₹50000 और अनाज, और घर में रखे कपड़ा आदि सामान जलकर राख हो गया।
अगलगी की घटना की सूचना सहायक थाना पावापुरी और बिजली विभाग को दे दी गई है। बिजली विभाग के द्वारा अभी तक कोई भी कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे है। इस अगलगी की घटना में स्वर्गीय शैली ग्राम केवट के पुत्र झूलन केवट और मुनीरक केवट के झोपड़ी के बगल में लगे ट्रांसफार्मर से चिंगारी गिरने से आग लग गई जिसमें लगभग 10 मवेशियों की मौत हो गई जिसमें गाय भैंस और बकरियां शामिल थी। इस घटना के बाद पीड़ित परिवारों का रो रो कर बुरा हाल है।
आग लगीपीड़ित ने बताया की महज 10 दिन पहले ही उनके पिता शेलिग्रामं केवट की मौत हुई थी जिन की श्राद्ध का काम भी पूरा नहीं हुआ था और इसी बीच उनके झोपड़े में ट्रांसफार्मर के चिंगारी से आग लग गई जिसमें झोपड़े में बंधे मवेशियों की मौत हो गया|
और श्राद्ध काम में रखे हुए ₹50000 भी जलकर खाक हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की सूचना बिजली विभाग और स्थानीय थाना को दी गई है।