संजीव कुमार
नालंदा
शनिवार की सुबह राजगीर थाना क्षेत्र के गिरियक घोड़ा कटोरा रोड के समीप जिस व्यक्ति की हत्या करके उसके शव को फेंक कर फरार हुए अपराधियों की पहचान भी पूरी कर ली गई है।दरअसल हत्या की यह वारदात पूर्णरूपेण प्रेम प्रसंग से वास्ता रखता है। जिसकी पुष्टि राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुशक अह द ने की है। वारदात में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
दरअसल शनिवार की सुबह राजगीर थाना क्षेत्र के गिरियक घोड़ा कटोरा रोड के समीप एक 38 वर्षीय व्यक्ति का क्षत-विक्षत लाश पुलिस ने बरामद किया। जांच के अनुसंधान के लिए डॉग स्क्वायड एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को भी मौका- ए- वारदात पर बुला लिया गया। पूरे मामले की सघन जांच के पश्चात इस घटना का पटाक्षेप कर लिया गया है। राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि जिस व्यक्ति का शव मौका ए वारदात से बरामद किया गया वह वस्तुतः गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के सरयू मिर्चाईगंज निवासी जगदेव राजवंशी के 38 वर्षीय पुत्र बिंदु राजवंशी उर्फ बैजू राजवंशी का निकला।
मृतक पेसे से टेंपो चालक था। जिसकी हत्या अपराधियों ने मारपीट करने के बाद सिर पर पत्थर मारकर कर दी थी। टेंपो चालक की पत्नी फूल कुमारी ने थानाध्यक्ष को बताया कि नवादा की रहने वाली उसके पति की प्रेमिका एवं प्रेमिका के पति, उसका बेटा एवं अन्य अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। मृतका की पत्नी का कहना है कि पति को घर से बुलाकर जान से मार दिया गया।
मृतका की पत्नी ने बताया कि इससे पूर्व भी प्रेमिका के पति द्वारा उसके पति की हत्या कर उसके शव को गायब कर दिए जाने से संबंधित धमकियां दी गई थी। राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद कहते हैं कि घटनास्थल से कई साथ बरामद किए गए हैं। मौका ए वारदात से मृतक का पलटा हुआ टेंपो भी बरामद कर लिया गया है। इस कांड में जिन- जिन लोगों का नाम सामने आये हैं, उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।