प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में मलमास मेला की पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक

MUST READ

Online Gambling in Turkey – Casino Bahis Siteleri

Well-designed interface means that casino games are easily accessed and there are quick links to payment methods and live chat which gives an element...

प्रमंडलीय आयुक्त श्री कुमार रवि द्वारा आज आरआईसीसी सभागार में आगामी मलमास मेला के आयोजन से संबंधित पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अबतक की गई तैयारियों के बारे में बिंदुवार जानकारी दिया।
श्रद्धालुओं के आवासन हेतु स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में टेंट सिटी का निर्माण, अन्य आठ स्थलों पर श्रद्धालुओं के आवासन की अतिरिक्त व्यवस्था, ब्रह्मकुंड परिसर में की जाने वाली व्यवस्था आदि के बारे में बताया गया। मेला अवधि में ट्रैफिक प्लान, पार्किंग प्लान, साफ सफाई की व्यवस्था आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
प्रमंडलीय आयुक्त ने पूर्व तैयारियों को लेकर आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश भी दिया। विभिन्न कार्यों के लिए आवश्यकता के अनुरूप बजट का सटीक आकलन कर स्पष्ट प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजने का निदेश दिया गया। संपूर्ण राजगीर शहर/ मेला क्षेत्र को अलग अलग जोन में बांट कर आवश्यकता के अनुरूप अलग श्रेणियों के आधार पर तमाम व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
हेल्पडेस्क, मेडिकल कैम्प , ट्रैफिक कंट्रोल पॉइंट आदि को भी आवश्यकता के अनुरूप अलग-अलग श्रेणियों में बाँट कर उपयुक्त मानव एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
मेला अवधि में कचरा प्रबंधन को लेकर विशेष एवं कारगर व्यवस्था सुनिश्चित रखने को कहा गया। इसके लिए स्थानीय दुकानदारों , वेंडरों आदि के साथ पूर्व में ही बैठक कर कचरा प्रबंधन हेतु निर्धारित किये गए प्रावधानों से अवगत कराते हुए इसका कारगर अनुपालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
मेला अवधि में राजगीर के पर्यटन स्थलों पर अधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए इन पर्यटन स्थलों पर अलग से विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
विभिन्न विभागों द्वारा मेला के लिए अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता का आकलन किया गया है। इनमें मुख्य रूप से नगर परिषद राजगीर, पीएचईडी, स्वास्थ्य,परिवहन,पर्यटन आदि विभाग शामिल हैं।
सरस्वती नदी/कुंड/घाट के जीर्णोद्धार का कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसे समय पर पूरा करने का निदेश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सिविल सर्जन, नजारत उप समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अमुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजगीर,अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी राजगीर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजगीर आदि उपस्थित थे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts