आज राजकीय मलमास मेला की तैयारी को लेकर प्रभारी सचिव श्री अनुपम कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त श्री कुमार रवि, विशेष कार्य पदाधिकारी मुख्यमंत्री सचिवालय डॉ गोपाल सिंह, निदेशक पर्यटन श्री नंदकिशोर, जिलाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एस एम, जिलाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर द्वारा आज राजगीर में राजकीय मलमास मेला के आयोजन को लेकर विभिन्न स्थलों का स्थल निरीक्षण किया गया।
अधिकारियों द्वारा वैतरणी घाट, वैतरणी नदी, सरस्वती कुण्ड, सरस्वती नदी, ब्रह्मकुण्ड आदि का पैदल निरीक्षण किया गया।
सम्पूर्ण ब्रह्मकुण्ड परिसर की विशेष साफ सफाई तीन दिनों के अंतर्गत सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। वैतरणी नदी एवं सरस्वती नदी की भी सम्पूर्ण साफ सफाई तथा जगह जगह आवश्यकतानुसार उड़ाही उच्च प्राथमिकता देते हुए सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।
इस कार्य के लिए सम्पूर्ण क्षेत्र को अलग अलग सेक्टर में बांट कर अलग अलग पक़दधिकारियों को जिम्मेदारी देने का निदेश दिया गया।
उप विकास आयुक्त को अगले तीन चार दिनों तक राजगीर में कैम्प कर समस्त सफाई के कार्यों का सतत अनुश्रवण करने को कहा गया।