प्रजापति समाज का पटना में होगा महा सम्मेलन – धर्मेंद्र कुमार उर्फ़ अटल प्रजापति

MUST READ

आज बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक गांधी मैदान, पटना अवस्थित आई. एम. ए. हाल के पास प्रदेश अध्यक्ष श्री दानी प्रजापति की अध्य्क्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री श्री चंद्र भूषण पंडित अधिवक्ता ने किया।बैठक में दिनांक 31 मई 2023 को संत राम बी0 ए0 जी की 35 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर बापू सभागार में होने वाले भव्य “प्रजापति महासम्मेलन” को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय एवं विचार विमर्श बिहार के 38 जिला से आए जिला अध्यक्षों एवं जिला सचिवों के साथ किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए युवा मंच के मगध प्रमंडल अध्यक्ष श्री संजीव बिट्टू ने कहा कि आजादी के 76 वर्षों के बीत जाने के बाद भी आज तक प्रजापति समाज को राजनीतिक रूप से हाशिए पर रखा गया है और अब समय निर्णायक लड़ाई लड़ने की आ गई है। युवा प्रदेश महासचिव प्रजापति पिंटू गुरु जी ने महासम्मेलन में युवाओं से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए आह्वान किया। नालंदा के युवा नेता श्री ललित गिरी ने कहा कि यह महासम्मेलन 2024 और 2025 में लोकसभा और विधानसभा में प्रजापति समाज की हिस्सेदारी और भागीदारी सुनिश्चित करने में मील का पत्थर साबित होगी। मौके पर मौजूद समाज के थिंक टैंक युवा शिक्षाविद प्रोफेसर शशिभूषण कुमार जी ने कहा कि लगभग 90 लाख के विशाल जनसमूह वाले इस समाज को सभी राजनीतिक दलों ने केवल और केवल ठगने और वोट लेने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश भर में जो ज्यादती और शोषण आज समाज के लोगों के साथ हो रहा है वो इस समाज के प्रति वर्तमान सरकार की संवेदना और गंभीरता के स्तर का परिचायक है। नालंदा के युवा साथी राजीव रंजन जी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि 2024 और 2025 के चुनावी समर से पहले अब वो समय आ गया है जब समाज के लोग अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए अपनी संख्याबल का प्रदर्शन देश और प्रदेश के हुक्मरानों के समक्ष पूरी मजबूती के साथ करें ताकि कुम्हार समाज को जल्द से जल्द SC (अनुसूचित जाति) वर्ग में शामिल करने के लिए सरकार पर समुचित दबाव बनाया जा सके। युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री अटल प्रजापति ने महा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जनबल और धनबल जुटाने के लिए सभी साथियों को तत्परता के साथ लगने के लिए कहा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts