प्रदेश में हो रहे 7 सीटों के लिए विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के कोटे से 3 एमएलसी का चुनाव भाजपा विधायकों द्वारा किया जाना है। इसी सिलसिले में पटना स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पूर्व जिला पार्षद एवं भाजपा की प्रदेश मंत्री श्रीमती शीला प्रजापति एवं सीतामढ़ी के निवासी बाजपट्टी विधान सभा प्रभारी श्री दिनकर पंडित, जो 1981 से ही भाजपा के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं, ने अपनी उम्मीदवारी हेतु अपने समर्थकों और शुभचिंतकों के आग्रह पर आवेदन किया है। मौके पर आए हुए इनके समर्थकों ने बताया की दोनो ही उम्मीदवार जिस प्रजापति (कुम्हार) समाज से आते हैं इस समाज के किसी भी व्यक्ति को बिहार से आजादी के बाद से लेकर वर्तमान समय तक न तो लोकसभा न राज्यसभा और न ही विधानसभा में ही आज तक किसी भी पार्टी से कोई भी प्रतिनिधित्व या स्थान दिया गया है। विधान परिषद में भी इस समाज की लगभग यही स्थिति रही है।
जबकि जनसंख्या के हिसाब से देखे तो 1931 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार इस समाज के लोगों की संख्या उस समय प्रदेश में लगभग 6 लाख थी जो अति पिछड़ा समुदाय के अन्य सभी मुख्य जातियों (कहार, हजाम, बढ़ई, मल्लाह, धानुक आदि) में सर्वाधिक थी।
इस अवसर पर संजीव कुमार बिट्टू, राजीव रंजन प्रजापति, राजू कुमार, रूपेश प्रजापति, विजय प्रजापति सुबोध पंडित, राजेंद्र पंडित प्रजापति,प्रवेश प्रजापति, शंकर पंडित, सहित सभ ने दोनो ही उम्मीदवारों को जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी।