कन्वेंशन सेंटर के सभागार में पुलिस प्रशासन और डीजे संचालक की हुई बैठक
संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में राजगीर अनुमंडल स्तरीय पुलिस प्रशासन एवं डीजे संचालकों की बैठक में एसडीओ कुमार ओम केशवर ने सख्त हिदायत दी की किसी भी परिस्थिति में डीजे के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा।
दुर्गा पूजा एवं अन्य आयोजनों में भी डीजे बजाने पर रोक है।
जो संचालक डीजे बजाएंगे उन पर कठोर कार्रवाई करते हुए उनका डीजे जब्त करने का निर्देश एसडीओ ने सभी थाना प्रभारी को दिया ।सभी डेकोरेशन वालों को बॉन्ड ऑन करते हुए एक लाख का सेक्युरिटी मनी भी जमा करना पड़ेगा।
डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया की दुर्गा पूजा में नियमो का सख्ती से पालन करें।असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखे।पर्व त्यौहार में असामाजिक तत्व और हुड़दंग करने वाले सक्रिय होते हैं जिनपर पुलिस को विशेष नजर रखनी है।डीएसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सादे वर्दी में पुलिस की तैनाती रहेगी।बैठक में इंस्पेक्टर संजय कुमार,राजगीर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रमन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।