RABG LIVE News/ DESK पटना: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं! इसी बीच 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के समारोह पर कोरोना का साया मंडरा रहा है! बता दे कि बुधवार को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा!
इसी को लेकर पटना के तमाम पदाधिकारियों के साथ पटना के कमिश्नर कुमार रवि बैठक तैयार की ओ साथी हो रहे गणतंत्र दिवस के समारोह का जायजा भी लिया! पटना के कमिश्नर कुमार रवि ने बताया कि हर साल गणतंत्र दिवस पटना के गांधी मैदान में खूब धूमधाम से और अनेक झांकियों के साथ मनाया जाता था.
लेकिन इस वर्ष कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर इस पर पाबंदियां लगाई जाएगी, ईश्वर सिर्फ गांधी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में केवल 8 विभागों से झांकियां निकाली जाएगी एवं परेड को लेकर भी काफी नजर रखी जाएगी लोगों की भीड़ का भी ख्याल रखा जाएगा!
उन्होंने गांधी मैदान के आसपास पार्किंग का साफ-सफाई पीने का जल और प्राथमिक चिकित्सा की तैयारी को समय से पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है!
READ MORE:- पटना: ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर हुए बड़े बदलाव, देखें क्या है नए नियम!
साथ ही उन्होंने विशिष्ट अतिथियों के शामिल होने और कोरोना गाइडलाइन सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. बढते संक्रमण को देखते हुए पिछले साल की तरह आम लोगों के आने पर पाबंदी लगाई जाएगी|
जो भी विशिष्ट अतिथियों इस समारोह में शामिल होंगे उनके लिए गाइडलाइन का खास तौर पर ख्याल रखा जाएगा, सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क सैनिटाइजर की खास व्यवस्था की जाएगी| लोगों को बैठने की व्यवस्था दूरी बनाकर की जाएगी|
READ MORE:- बॉलीवुड: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका का हुआ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल , देखें उसकी पहली झलक.