नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत नावकोठी पंचायत के मुखिया सह प्रखण्ड मुखिया संघ के अध्यक्ष और जिला मुखिया संघ के महासचिव राष्ट्रपति कुमार बिड्डू ने बेगूसराय के सांसद सह केन्द्रीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार गिरिराज सिंह से नावकोठी को सांसद आदर्श ग्राम योजना में शामिल करने की मांग की है।इस संबंध में राष्ट्रपति कुमार ने लेटर के माध्यम से बताया है कि 11000 हजार की जनसंख्या और प्रखण्ड मुख्यालय होते हुए भी नावकोठी का समुचित विकास नहीं हो सका। उन्होंने लेटर में लिखा है कि अगर इस पंचायत को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया जाता है तो यहाँ के लोगों की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक स्थिति अच्छी हो जाएगी। नावकोठी ग्राम पंचायत के निवासियों का भविष्य उज्जवल होगा और एक आदर्श ग्राम के रूप में उभरेगा।
नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।