संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
आज शशांक शुभंकर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह – जिलाधिकारी एवं श्री अशोक मिश्र, पुलिस अधीक्षक, नालंदा द्वारा संयुक्त रूप से 29- नालंदा, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन हेतु विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आदर्श आचार संहिता एवं लाउडस्पीकर अधिनियम का अक्षरशः अनुपालन हेतु जिला प्रशासन नालंदा एवं स्मार्ट सिटी के सौजन्य से सभी थानाध्यक्षों के बीच ऑडियो मीटर का वितरण किया गया ।
मुख्य उद्देश्य यह है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता एवं लाउडस्पीकर अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस पदाधिकारी द्वारा ऑडियो मीटर के माध्यम से सीमा से अधिक तेज आवाज में लाउडस्पीकर / डीजे बजाने वालों पर नियम संगत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त , नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता,
अनुमंडल पदाधिकारी , जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।