इधर नालंदा जिले के बिहारशरीफ स्थित खादी भंडार में मंगलवार को नालंदा प्रेस क्लब का पहला वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया। बता दें कि आज ही के दिन पिछले वर्ष नालंदा प्रेस क्लब की नींव रखी गई थी। जिसको लेकर आज एक साल पूरा होने पर केक काटकर क्लब के सदस्यों ने खुशियां बांटी। इस वर्षगांठ के दौरान नालन्दा प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि किसी भी संस्था को चलाने के लिए संयम रखना पड़ता है।
और जिस तरह से नालंदा प्रेस क्लब जिले में पहली बार प्रथम वर्ष सफलतापूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन किया है। उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने भी कहां की नालंदा प्रेस क्लब धीरे-धीरे ऊंचाइयों पर पहुंचेगा जहां किसी ने सोचा नहीं था। जबकि सचिव सूरज कुमार ने कहा कि नालंदा प्रेस क्लब धीरे-धीरे अपनी विकास की ओर बढ़ रही है और विकास कार में हमेशा निष्पक्षता बरतना पड़ता है और लगन के साथ किसी भी काम को पूरा किया जा सकता है। उपसचिव आरजू बक्श ने कहा कि हमें काफी खुशी मिली कि आज जिस तरह से नालन्दा प्रेस क्लब की पहली वर्षगांठ खुशी खुशी मनाई गई है यह काफी काबिलेतारीफ है।
इस मौके पर संरक्षक राजीव लोचन, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मुन्ना, मीडिया प्रभारी रजनीश किरण, आनंद उर्फ डायमंड, राकेश कुमार उर्फ जॉनी, राजगीर अनुमंडलीय सचिव संजीव कुमार बिट्टू, ललन कुमार, अन्नू कुमार, विश्वजीत कुमार ,बॉबी कुमार, मुकुलनाथ सिन्हा , हिलसा अनुमंडलीय अध्यक्ष मनीष कुमार, सचिव विकास कुमार दूबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।