यह व्यवस्था 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक लागू रहेगी।
बिहार शरीफ की ओर से आने वाली चार पहिया वाहन नाहुब मोड़-नया बाईपास गांव होते हुए रेलवे ओवरब्रिज के पास से विरायतन होते हुए स्टेट गेस्ट हाउस में गाड़ी पार्किंग करेंगे।
गिरियक रोड से आने वाली चार पहिया वाहन के लिए दो पार्किंग के व्यवस्था की गई है।
आयुध फैक्ट्री बाई से नाहूब मोड़ बायपास मार्ग होते हुए स्टेट गेस्ट हाउस में पार्क करेंगे।
आयुष फैक्ट्री के पास से कलाली रोड होते हुए पीटीजीएम कॉलेज एवं राजगीर मलमास मेला परिसर में पार्किंग करेंगे।
राजगीर आने वाली सभी पर्यटकों की बस मुख्य मार्ग रास्ते स्टेट गेस्ट हाउस एवं मलमास मेला परिसर में पार्क करेंगे।
वनगंगा की ओर से आने वाले छोटे वाहन स्वर्ण भंडार के सामने एवं रोपवे में स्थित पार्किंग में पार्क करेंगे।
वन गंगा से बिहार शरीफ जाने वाली वाहनों के लिए नारदीगंज के पास से खराट मोड़ होते हुए जाएंगे।
बिहार शरीफ से वनगंगा होते हुए नवादा जाने के लिए गिरीयक के रास्ते से जाएंगे।
बिहार शरीफ से गया जाने के लिए छबीलापुर एवं सरबहदा होते हुए गया जाएंगे।
जबकि बिहार शरीफ में मामू भागना से लेकर हॉस्पिटल मोड तक 31 एवं 1 जनवरी को नो एंट्री रहेगी। ताकि सुभाष पार्क एवं हिरण्य पर्वत पर जाने वाले पर्यटकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।