नालन्दा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन में छुपाकर ले जा रहे शराब की बड़ी खेप के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।इस मामले में थानाध्यक्ष मो मुश्ताक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि किसी वाहन में छुपाकर शराब की खेप की तस्करी की जा रही है। फिर जरादेवी मंदिर के समीप एक सूमो गोल्ड वाहन को रोक कर तलाशी ली गई। जो गया से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था। तलाशी में गाड़ी से रॉयल प्लेयर ब्रांड व्हिस्की के 36 कार्टून (1132 बोतल 342 लिटर) विदेशी शराब बरामद किया गया। जो हिमाचल प्रदेश निर्मित एवं अरुणाचल प्रदेश निर्मित है।
वाहन को जब्त कर लिया गया। तथा मुजफ्फरपुर जिला के बैगरा सदर थाना स्थित ग्राम हसनचक निवासी वाहन चालक रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं गौतम बिहार होटल के सामने सड़क से 4 लिटर देशी चुलाई शराब के साथ जिला नवादा के अकबरपुर थानाक्षेत्र निवासी उपेंद्र राजवंशी को गिरफ्तार किया गया ।
उधर राजगीर थानाक्षेत्र के बंगाली पाड़ा निवासी सुबोध कुमार को पुलिस ने शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया।