कोरोना के मामले अब देश मे तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं अब कोरोना की रफ्तार इतनी तेजी से दिखाई दे रही है कि ये अब धीरे- धीरे बेकाबू नजर आ रहा है। वही अगर बीते दिन की बात किया जाए तो पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के मामले ढाई लाख को भी पार कर गया।
कुल 2.64 लाख से अधिक केस दर्ज किये गए। देश की राजधानी दिल्ली में भी वीकेंड कर्फ्यू लागू होने के बावजूद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 24,383 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, कोरोना से 34 और लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें :- दंगाइयों और हिस्ट्रीशिटर को टिकट देना समाजवादी पार्टी के चरित्र को दर्शाता है- योगी आदित्यनाथ
दिल्ली में अभी कोरोना के 92,273 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 30.64 फीसदी तक पहुंच गई है.दिल्ली, मुंबई और बिहार समेत सभी राज्यो में तेजी से मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं.
कोरोना सैंपल टेस्ट और वैक्सीनेशन के आंकड़े :
तो वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए अभी तक सैंपल टेस्ट किए जाने का सिलसिला भी जारी है। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,13,740 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70,07,12,824 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
अगर वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में पिछले 24 घंटे में 58,02,976 वैक्सीन लगाई गई है, जिसके बाद राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत अब तक कुल 1,56,02,51,117 डोज दी जा चुकी हैं।