थाने में में फूट-फूट कर रोने लगे BSP नेता, पैसा लेकर टिकट नही देने का लगाया आरोप

MUST READ

PinUp Casino & Betting Azerbaijan 💰 Casino Welcome Bonus 💰 PinUp Playing Cards

For more details on the offers at PinUp Casino, players should check on the promotions page. Can someone else please provide feedback and let...

उत्तर प्रदेश: एक ओर भाजपा में विधायक और मंत्रियों के इस्तीफे देने का सिलसिला जारी है तो वहीं बहुजन समाज पार्टी की हालत भी कुछ ज्यादा ठीक नहीं लग रही है क्योंकि बसपा टिकट की बिक्री का मामला थाने पहुंच गया.

आपको बताते चले कि मामला मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां चरथावल विधान सभा क्षेत्र के बसपा प्रभारी अरशद राणा गुरुवार की देर शाम थाना नगर कोतवाली पहुंच गए और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र को शिकायत देते हुए फूट-फूट कर रोने लगे. अरशद राणा का कहना है,

थाने में में फूट फूट कर रोने लगे BSP नेता, पैसा लेकर टिकट नही देने का लगाया आरोप

’18 दिसंबर 2018 को जिला कार्यालय मुजफ्फरनगर पर जनपद के विधान सभा सीटों के प्रभारी नियुक्त होने थे. इससे एक-दो दिन पहले बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने कहा कि तुमको चरथावल विधानसभा सीट पर प्रत्याशी नियुक्त करेंगे. इसके लिए तुम्हे कुछ रुपये देने होंगे, जिसके लिए मैं तैयार हो गया था.

ये भी पढ़ें :- रेलवे ने GROUP-D के होने वाले परीक्षाओं के एग्जाम पैटर्न को बदला, अब देने होंगे दो बार परीक्षा

अब चुनाव की तारीख घोषित होने पर मैंने बसपा जिलाध्यक्ष सतीश कुमार से चरथावल विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से टिकट मांगा तो उन्होंने कहा कि तुम्हे और 50 लाख रुपये की व्यवस्था करनी पड़ेगी, जिसके लिए हामी भर दी थी.

‘चुनाव में किसी और को घोषित किया प्रत्याशी’

उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे शमशुद्दीन राईन ने उनसे 17 लाख रुपए ले लिए, इस दौरान वहां सतपाल कटारिया और नरेश गौतम भी मौजूद थे. अरशद राणा ने आरोप लगाया है

थाने में में फूट फूट कर रोने लगे BSP नेता, पैसा लेकर टिकट नही देने का लगाया आरोप

कि चुनाव की तारीख घोषित होते ही उन्होंने टिकट मांगा तो उनसे 50 लाख रुपए और मांगे गए. वह और पैसे देने के लिए राजी भी हो गए इसके बाद भी चरथावल विधान सभा पर सलमान सईद को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया.

जानें क्‍या है मामला

यूपी के मुजफ्फरनगर बसपा नेता अरशद राणा ने दूसरे दावेदार को टिकट मिलने के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट की थी. इस दौरान उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि बहुजन समाज पार्टी के पश्चिम प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने अगर मेरा चुनाव के नाम पर लिया गया पैसा वापस नहीं किया तो लखनऊ में माननीय बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो बहन मायावती के आवास पर आत्मदाह करूंगा.

ये भी पढ़ें :- बॉलीवुड: नवाबी सारा अली खान के चेहरे के सामने फूटा बल्ब, बाल-बाल बचा एक्ट्रेस का फेस

इसके साथ राणा ने अपनी पोस्ट में बताया कि राईन ने चरथावल विधानसभा में कार्यक्रम के दौरान मेरे नाम की घोषणा की थी. इसके बाद से मैं होर्डिंग और पोस्‍टर में तमाम पैसा खर्च कर चुका हूं. हालांकि इस मामने में राईन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts