सोमवार संध्या आयुध निर्माणी फैक्ट्री के दो नंबर गेट के समीप एक मोटरसाइकिल और ट्रक में टक्कर हुई मोटरसाइकिल सवार को राजगीर अस्पताल से Pmch अस्पताल के लिए रेफर किया गया|
लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण दिन मंगलवार को एक एक कर युवाओं ने अपनी जान दे दी|
बताया जा रहा है कि राजगीर के राम हरि पिंड गांव के ही तीनों थे| पूरे गांव में शोक की लहर है|
आदित्य कुमार उम्र 18 वर्ष पिता बिहारी चंद्रवंशी, रोशन कुमार उम्र 17 वर्ष पिता उमेश राजवंशी, दुलारचंद कुमार उम्र 15 वर्ष पिता सतेंद्र राजवंशी