संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
राजगीर थाना क्षेत्र के कुंड क्षेत्र गुरुद्वारा के समीप राजगीर, गया मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया हादसे में बाइक चल रहे युवक की मौत हो गयी |उसके पिता और चाचा गंभीर रूप से जख्मी हो गये मृतक नवादा जिला के मेसकौर थाना क्षेत्र के पसारी गांव निवासी 25वर्षीय पिंटू चौधरी है पिता कपिल चौधरी व चाचा महेंद्र चौधरी है
ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा युवक अपनी बुआ के घर राजगीर के धोबी टोला मोहल्ला जा रहा था घर पहुंचने करीब 1 किलोमीटर पहले घटना हो गयी
भतीजे की मौत की खबर सुनकर बुआ का रो रोकर बुरा हाल है हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को अनुमंडल अस्पताल राजगीर में भर्ती कराया वहां से बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया
थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया बुआ ने बताया कि दो माह पहले उनके पति मिथिलेश चौधरी को बीमारी से मौत हो गई थी घर में दो बेटियां हैं बड़ी बेटी डॉली की शादी की बात चल रही थी उसी के लिये लड़का देखने के लिए गिरियक जाना था दोनों भाई और भतीजा लड़का देखने जाने वाले थे घर में लोग जाने के लिए तैयार हो रहे थे तभी घटना की सूचना मिली