संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
नालन्दा जिले के सिलाव थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र में लगातार घटित हो रहे छोटी छोटी चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए चार चोर को धर दबोचा।थाना अध्यक्ष ने कहा कि यही छोटी छोटी चोरी की घटना करने वाले चोर आगे चलकर बड़े बड़े योजना का अंजाम देते हैं, इसलिये जरूरी है कि पुलिस को छोटी छोटी वारदातों को भी गंभीरता से ले रही है।थाना अध्यक्ष मो इरफान खान ने बताया कि सिलाव बाजार में छोटी छोटी चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को मिला था।जिसे गंभीरता से लिया गया।बताया कि एक मुर्गा दुकान से छुरा एवं दो सौ रुपया चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराया गया था ,वही दूसरी चोरी की घटना बिष्णु प्लाई दुकान में किया गया था।गंभीरता से लेते हुए बिष्णु प्लाई दुकान में चोरी करने बाले अपराधी थाना क्षेत्र के सीमा गाँव के रितेश कुमार पिता मोतीराम को उसके एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है।जबकि मुर्गा दुकान से चोरी करने बाले दो नावालिग को चोरी हुए छुरा एवं दो सौ रुपये के साथ पकड़ा गया है।सभी के विरुद्ध बिधिसंबत कारबाई की जा रही है।