गिरियक थाना क्षेत्र अंतर्गत रैतर पंचायत के बेलदारिया गांव में एक लड़के की मौत तालाब में डूबने से हो गया
बताया जाता है कि रविवार 12/05 2022 समय करीब 12:00 बजे की घटना है।गिरियक थाना क्षेत्र अंतर्गत रैतर पंचायत के बेलदारिया गांव के स्वर्गीय राजो चौहान के 12 बर्षीय रामसुमेर कुमार की मौत तालाब में नहाने के दौरान हो गया।पानी टंकी के पास तालाब में पाँच- छः बच्चे नहा रहे थे,नहाने के दौरान रामसुमेर कुमार गहरे पानी मे जाने के कारण डूब गया। नहा रहे बच्चे ने शोर किया कि रामसुमेर डूब रहा हैं गांव वाले डूबते बच्चे को तालाब से निकाला ।रामसुमेर को पावापुरी विमंस हॉस्पिटल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उससे मृत घोषित कर दिया ।स्वर्गीय राजो चौहान के तीन बेटे और एक बेटी है ।रामसुमेर भाई में सबसे छोटा था।डॉक्टरों ने ।मृतक रामसुमेर का सर्टिफिकेट नही दे रहे है।