महंगाई से त्रस्त देश के मजदूर किसान मोदी- नीतिश गठजोड़ को सबक सिखाएगी – रणविजय
संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
गुणवतापूर्ण शिक्षा – सम्मानजनक रोजगार एवम् वंचितों को आरक्षण के आधिकार को खत्म करने में लगी है मोदी सरकार – प्रसेनजीत कुमार।
आज एशिया होटल, भारावपर, बिहारशरीफ में इंडिया गठबंधन के विधानसभा चुनाव कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले के स्टार प्रचारक एवम् नव निर्वाचित एमएलसी कॉ. शशि यादव ने कहा कि तारावीघा की घटना हादसा नही, जघन्य हत्या है। इस घटना के दोषी को जदयू सांसद और नितीश कुमार बचाने में लगें है। तीनों मृतकों को 25- 25 लाख मुआवजा बिहार सरकार को देना होगा। तालाब मालिक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कारवाई करना होगा। अगर सरकार समय से कारवाई नही की तो इस मुद्दे को राज्य भर में उठाया जाएगा।
उन्होंने ने कहा कि मोदी सरकार ने मजदूरों,किसानों और नौजवानों के साथ विश्वासघात किया है और अदानी अंबानी की सेवा की है। ऑक्सफैम की रिर्पोट के अनुसार देश के 21 सबसे बड़े अरबपतियों की संपत्ति 70 करोड़ लोगों की संपत्ति से अधिक है।
छात्र संगठन आइसा (AISA) के राष्ट्रीय महासचिव एवम् दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र नेता प्रसेनजीत कुमार ने कहा कि मोदी सरकार गुणवतापूर्ण शिक्षा – सम्मानजनक रोजगार एवम् वंचितों को आरक्षण का आधिकार खत्म करने में लगी है। भाजपा नेता अभी से संविधान – लोकतंत्र को खत्म करने के लिए 400 पार सीट का नारा दे रही है। इस लोकसभा चुनाव में देश का छात्र- युवा भाजपा के मनसूबे को ध्वस्त कर देगी। सम्मानजनक रोजगार इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा है। इस मुद्दे पर घिरे पीएम नरेन्द्र मोदी सांप्रदायिक नफरत बोने में लगें है।
संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऐक्टू बिहार राज्य सचिव कॉ. रणविजय कुमार में कहा कि कमरतोड़ मंहगाई और बढ़ती बेरोजगारी ने 2024 के चुनाव में मोदी मैजिक को खत्म कर दिया है। महंगाई से त्रस्त देश के मजदूर- किसान मोदी- नितीश गठजोड़ को सबक सिखाएगी। नालंदा में बदलाव की हवा बह रही है और संघर्षशील युवा प्रत्याशी को नालंदा की न्याय पसंद जनता ने नेता चुन लिया है।
आगे उन्होंने कहा कि एक मई को नालंदा सहित देश के विभिन्न हिस्सों में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाते हुए मोदी सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद किया जाएगा।
संवाददाता सम्मेलन में वार्ड पार्षदआरजेडी नेता पप्पू यादव… सीपीआई जिला सचिव राजकिशोर प्रसाद, ऐपवा नेत्री सावित्री देवी , नसीरुद्दीन, अधिवक्ता सरफराज अहमद खान ने संबोधित किया।
आज तारावीघा की घटना का जायजा लेने भाकपा माले की राज्यस्तरीय टीम पटना से भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा के नेतृत्व में गांव भी गई है।