मेदिनीनगर। स्थानीय शिवाय ब्लू होटल में झारखण्ड स्टेट स्कूल एसोसिएशन के पहले वर्षगांठ पर पलामू में संचालित स्कूल संचालकों की एक बैठक हुआ जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश देव ने की । इस मौक़े पर उपस्थित सभी सदस्यों ने केक काट कर संगठन के एक वर्ष पूरा होने की खुशिया मनायी। साथ ही एसोसिएशन के फाउंडर्स सदस्य रह चुके आफताब आलम एवं गिरीश कुमार के जन्मदिन भी मनाई गई। अविनाश देव ने संगठन के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में सरकार के शिक्षा पर बदलती नीतियों का सामना करने के लिए सभी प्राईवेट स्कूल को एक संगठन के साथ काम करने और जुड़ने की सख्त आवस्यकता है।
संगठन में बहुत ताकत है इसे हम सभी को समझना होगा। दुनिया का इतनी तेज गति से विकास हो रहा है इसमें निजी विद्यालयों का सबसे अधिक योगदान है । इस बात को हम संगठन के माध्यम से सरकार तक पहुँचाने की कोसीस कर सकते है। सरकार भी सभी निजी विद्यालयों के हित में अपनी बज़ट बनाए। इस मौक़े पर अविनाश देव ने संगठन के विस्तार पर ज़ोर दिये जिसका समर्थन सभी ने किया और सर्वसम्मती से कुछ लोगो को जिम्ममेवारी दिया गया।
रामाकान्त मेहता को सरंक्षक ,नन्दकिशोर भारती एवं मोहम्मद आफ़ताब आलम को उपाध्यक्ष ,राजीव गोयल को सह सचिव , पंडित प्रदीप नारायण को ज़िला संयोजक सह ज़िला मीडिया प्रभारी , धर्मेन्द्र प्राजापति को कार्यालय सह सदस्यता प्रभारी , शैलेंद्र कुमार सिंह को अनुमंडल अध्य्क्ष छत्तरपुर एवं राज नन्दन यादव अनुमंडल सचिव छत्तरपुर बनाए गए। सभी ने अपनी- अपनी ज़िमेददारिया सँभाली एवं संगठन को मज़बूत करने का प्रण लिये। संगठन की अगली बैठक सह होली मिलन समारोह ओरिएंट पब्लिक स्कूल में करने का निर्णय लिया गया। जिसमें सभी स्कूल संचालकों की भारी उपस्थिति के साथ संगठन का और विस्तार एवं अगली कार्यक्रम पर चर्चा किया जाना है