इस विद्यालय में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण, चहारदीवारी निर्माण, आवश्यक मरम्मती एवं रंग रोगन हेतु कार्रवाई का दिया निदेश
संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज हरनौत प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय, सेवदह के परिसर का स्थल निरीक्षण किया।
बताया गया कि इस विद्यालय में लगभग 500 बच्चे नामांकित हैं तथा 14 शिक्षक कार्यरत हैं।
इस विद्यालय में पूर्व से अर्धनिर्मित दो कक्ष का शेष निर्माण कार्य पूर्ण कराकर अतिरिक्त वर्गकक्ष के रूप में तैयार किया जायेगा। साथ ही दो मंजिली इमारत के रूप में 5 अतिरिक्त वर्गकक्ष का निर्माण भी अलग से किया जायेगा।
विद्यालय की चहारदीवारी का भी नवनिर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही पुराने भवन एवं शौचालयों की भी आवश्यकतानुसार मरम्मती कराई जायेगी।
जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अभियंता को इन सभी कार्यों का प्राक्कलन तैयार कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ, शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरनौत, अंचलाधिकारी हरनौत सहित अन्य पदाधिकारी एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण आदि मौजूद थे।