सभी उच्च विद्यालयों में विभागीय प्रावधान के अनुरूप आवश्यक विषयों के अतिथि शिक्षकों की सेवा लेने का निदेश
जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर अतिथि शिक्षकों की सेवा लेने के प्रावधान एवं प्रक्रिया की स्पष्ट जानकारी देने का दिया निदेश
संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज कल्याणबिगहा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया।
उच्च विद्यालय के तीन तरफ चहारदीवारी निर्मित है,शेष भाग में चहारदीवारी निर्माण हेतु तुरंत प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया। आज ही इसके लिए आवश्यक मापी का काम कराने को कहा। साथ ही विद्यालय भवन में आवश्यक मरम्मती कार्य का भी तुरंत प्राक्कलन तैयार करने को कहा गया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी, छात्रों की उपस्थिति पंजी आदि का भी अवलोकन किया। उन्होंने शिक्षकों के विषय वार कक्षा तालिका को व्यवस्थित रूप से संधारित करने का निर्देश दिया।
प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि 11वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए तीन शिक्षक ही विद्यालय में उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी ने विभागीय प्रावधान के अनुरूप आवश्यक विषयों के लिए अविलम्ब अतिथि शिक्षकों की सेवा लेने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला के सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर अतिथि शिक्षकों की सेवा लेने के प्रावधान एवं प्रक्रिया के बारे में सभी को स्पष्ट रूप से अवगत करने का निर्देश दिया।
उन्होंने विद्यालय के कंप्यूटर लैब, भौतिकी प्रयोगशाला, जीव विज्ञान प्रयोगशाला, रसायन शास्त्र प्रयोगशाला, पुस्तकालय एवं स्मार्ट क्लासरूम का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से भी बातचीत की। सभी प्रयोगशालाओं का नियमित रूप से उपयोग सुनिश्चित करने को कहा गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरनौत, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरनौत, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, सभी शिक्षक आदि उपस्थित थे।