BJP ने गोवा चुनाव को लेकर बैठक कर ली है। शुक्रवार को बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने पार्टी के सीटों और उम्मीदवारों को लेकर जानकारी दी है। इससे साफ है कि भाजपा गोवा में सभी विधानसभा सीटों से नहीं लड़ेगी। केवल 38 सीटों से ही अपने उम्मीदवारों को उतारने की सोच रही है।
वहीं आपको बताते चले कि BJP ने प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में 40 में से 38 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने शुक्रवार ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा कि दो विधानसभा क्षेत्रों – बेनालिम और नुवेम में पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी।
ये भी पढ़ें :- रेलवे ने GROUP-D के होने वाले परीक्षाओं के एग्जाम पैटर्न को बदला, अब देने होंगे दो बार परीक्षा
बेनालिम और नुवेम विधानसभा क्षेत्र के लोग परंपरागत रूप से गैर-भाजपाई उम्मीदवारों के लिये मतदान करते हैं। यह दोनों ईसाई बहुल सीटें हैं।लेकिन फिलहाल बेनालिम का प्रतिनिधित्व चर्चिल अलेमाओ करते हैं जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद पिछले महीने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
उम्मीदवारों के बारे में औपचारिक घोषणा 16 जनवरी के बाद की जाएगी, जब पार्टी का संसदीय बोर्ड सूची को मंजूरी देगा।” उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा अपनी कोर समिति की बैठकें कर रही है। गोवा चुनावों के लिए पार्टी के प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- बॉलीवुड: नवाबी सारा अली खान के चेहरे के सामने फूटा बल्ब, बाल-बाल बचा एक्ट्रेस का फेस