जानिए किस राज्यों में बारिश की बढ़ी संभावना, कहां पड़ सकती है और अधिक ठंडी

MUST READ

जैसा कि आप हर रोज देख रहे है कि नोएडा, दिल्ली, बिहार आदि जगहों पर कई दिनों से धूप तक नहीं निकली है। साथ ही कोहरा भी उसी तरह से छाया रह रहा है। इस भयंकर सर्दी के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

जानिए किस राज्यों में बारिश की बढ़ी संभावना, कहां पड़ सकती है और अधिक ठंडी

साथ ही सड़कों के किनारे लोग आग तापते दिख रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने भी कहा है कि अभी इस सर्द मौसम से निजात नहीं मिलने वाली है।मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को कहा, ‘‘दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश एवं उत्तरी राजस्थान में मध्यम या हल्के बादल छाये रहे। उसने सूर्य की किरणों को धरती की सतह तक पहुंचने नहीं दिया।

ये भी पढ़ें:- बिहार: पटना सिटी गुरुद्वारा के हेड ग्रंथि राजेंद्र सिंह के निधन से सिख समाज हुआ काफी आहत

इस क्षेत्र में हल्का पश्चिमी विक्षोभ भी चल रहा है। इन कारणों से दिन ठंडा रहा।’’ साथ ही आज भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

जानिए किस राज्यों में बारिश की बढ़ी संभावना, कहां पड़ सकती है और अधिक ठंडी

विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक दिल्ली में घने से मध्यम कोहरा छाये रहने की संभावना है।अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में रात या सुबह के घंटों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा।

ये भी पढ़ें:- कांग्रेस को लगा बड़ा झटका,सरिता आर्य हुईं बीजेपी में शामिल

अगले चार दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में और 18 से 20 जनवरी के दौरान ओडिशा और झारखंड में घना कोहरा छाया रहेगा।

दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप जारी

आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह हल्का कोहरा छाया रहा. वहीं, सफर के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता 387 पर वायु गुणवत्ता सूचकांक के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. गुरुवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.5 डिग्री दर्ज किया गया.

बिहार का मौसम

बिहार में दो पश्चमी विक्षोभ आगे बढ़ रहे है. उनके गुजर जाने के बाद यानी अगले हफ्ते में ठंड फिर लौटेगा. फिलहाल, बिहार में कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी है. हालांकि, समुद्र सतह से एक किमी के ऊपर पुरवैया हवा का प्रवाह फिर शुरू हो गया है. यह विक्षोभ की वजह से है.

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts