मुंबई और दिल्ली में रोजाना कोरोना के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं. आखिर यह लहर कब जाकर थमेगी इस पर अब बड़ा अपडेट्स सामने आया है. आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल ने गणितीय मॉडल के आधार पर बताया है कि कोरोना अभी एक महीने और कहर बरपाएगा.
जनवरी के आखिरी सप्ताह में कोरोना पीक पर पहुंच जाएगा. उसके बाद 15 फरवरी से नए केस की संख्या घटने लगेगी. उन्होंने कहा कि मुंबई और दिल्ली में अगले हफ्ते से कोरोना के नए मामलों की संख्या घटने लगेगी.
ये भी पढ़ें:- UP BJP कोर कमेटी की बैठक कल, जेपी नड्डा के साथ केशव प्रसाद मौर्या होंगे शामिल, नए उम्मीदवारों को लेकर होगी चर्चा
जितनी तेजी से कोरोना की तीसरी लहर का पीक आया है, उसी रफ्तार से मामले घटने लगेंगे. दोनों शहरों में इस महीने के आखिर तक पीक रहेगा. इस दौरान देश में कोरोना के रोजाना 8 लाख से ज्यादा मामले सामने आएंगे.
10 नर्सिंग स्टूडेंट्स मिले संक्रमित तो हॉस्टल से सबकी छुट्टी
बीएमएचआरसी के नर्सिंग कॉलेज में करीब 10 नर्सिंग स्टूडेंट्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दूसरे छात्रों की छुट्टी कर घर भेज दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीएससी फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन्हें बीएमएचआरसी में ही भर्ती किया गया है।
विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते तीन दिनों से मरीजों की संख्या 1340 के आसपास ही हैं। 16 जनवरी को जहां 1398 मरीज मिले थे, वहीं दो दिन में मरीजों की संख्या कम हो गई। हालांकि डॉक्टरों का यह भी कहना है कि शनिवार रविवार को जांचों की संख्या कम होती है।
ये भी पढ़ें :- एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ब्लैक लहंगे में फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की
‘मास्क को बनाए रखें जीवन का हिस्सा’
चुनाव और कोरोना के संबंध पर उन्होंने कहा कि कोरोना (Coronavirus) उन राज्यों और शहरों में तेजी से फैला है, जहां चुनावी भीड़ नहीं जुट रही है. हालंकि फिर भी कोरोना से बचाव में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अहमियत को कम नहीं आंका जा सकता