जहानाबाद में आंदोलनकारी छात्रों ने रेलवे ट्रैक किया जाम

MUST READ

पटना हटिया जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द, कई ट्रेनों का परिचालन बाधित

जहानाबाद। आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली को लेकर अभ्यर्थियोंर्थियों का आंदोलनअब जहानाबाद पहुँच गया है। बिहार के कई हिस्सों पटना, नवादा, बक्सर, और आरा में पुरजोर प्रदर्शन करने के बाद अब जहानाबाद में भी इसका असर देखने को मिल रहा है

जहानाबाद में आंदोलनकारी छात्रों ने रेलवे ट्रैक किया जाम

प्रदर्शनकारियों ने 26 जनवरी की अहले सुबह से रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक पर कब्जा जमा लिया है ।छात्रों के आंदोलन से जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है।

रिजल्ट रद्द करने और दोषियों पर कार्रवाई की कर रहें है मांग

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और साथ ही परीक्षा परिणाम को रद्द किया जाए आंदोलन में शामिल छात्रों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नही मानी गई तो आंदोलन और तेज होगा

ये भी पढ़ें :- रेलवे ने GROUP-D के होने वाले परीक्षाओं के एग्जाम पैटर्न को बदला, अब देने होंगे दो बार परीक्षा

छात्रों के रेलवे ट्रैक पर उतरने से पटना हटिया जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द करना पड़ा वही कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन तकरीबन दो घंटे से बाधित है

छात्रों को मनाने जुटे अधिकारी

इधर प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने को लेकर एसडीओ मनोज कुमार और एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय के साथ साथ रेल पुलिस हर संभव प्रयास में जुटे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी मानने के बजाय लगातार प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं।

वहीं छात्रों के बवाल को देखने के बाद रेल मंत्रालय सख्त है. उन्होंने साफ़ कह दिया है कि स्नातक एनटीपीसी के रिजल्ट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। छात्रों को परीक्षा से पूर्व सारे पैटर्न की जानकारी दे दी गई थी।

ये भी पढ़ें :- एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ब्लैक लहंगे में फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की

वर्ष 2019 में जब परीक्षा से संबंधित विज्ञप्ति जारी की गई थी। उस वक्त हर प्वाइंट पर जानकारी उपलब्ध कराई गई थी। अब रिजल्ट आने के बाद छात्र अगर आंदोलन कर रहे हैं तो यह गलत है।

छात्रों को परीक्षा के पूर्व ही हर तरह की आपत्ति पर सवाल उठाना चाहिए था।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts