संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 24 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।
एक आवेदक द्वारा पिछले कुछ महीनों से वृद्धावस्था पेंशन अवरुद्ध होने की बात बताई गई। जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को कार्रवाई कर पेंशन चालू कराने का निदेश दिया।
एक आवेदक द्वारा कटहरी पंचायत में पंचायत की योजनाओं को मनमाने ढंग से क्रियान्वित कराने का आरोप लगाया गया। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को मामले की जाँच का आदेश दिया।
एक आवेदक द्वारा बताया गया कि उनका दाखिल खारिज का आवेदन अंचल कार्यालय द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने उन्हें नियमानुसार भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता के न्यायालय में अपील वाद दायर करने को कहा।
कुछ मामलों की सुनवाई लोकशिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करने हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।