संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 19 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए ।
आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरे रैयती जमीन पर मकान बनाकर मेरे रास्ते को बन्द करने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी हरनौत एवम थाना प्रभारी हरनौत को निर्देशित किया गया है।
ग्राम जैतीपुर के आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरे जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर मकान बनाना चाहता है से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी चंडी एवम थाना प्रभारीचंडी को निर्देशित किया गया है।
आवेदक द्वारा बताया गया कि कुछ दबंग लोगों के द्वारा नल जल का पानी घर तक पहुंचने नहीं दिया जा रहा है इससे काफी परेशानी हो रही है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन हेतु प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा को निर्देशित किया गया है।
आवेदक के द्वारा बताया गया कि बड़ी पहाड़ी हिरण्य पर्वत पर निवास करने वाले लोगों को पानी समस्या की परेशानी होने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय ने नगर आयुक्त नगर निगम बिहारशरीफ को निर्देशित किया गया है।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।