संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 16 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए ।
आवेदक द्वारा बताया गया कि दीवार लगाकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया जिससे मुझे घर में जाने का रास्ता नहीं है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ को निर्देशित किया गया है।
ग्राम रहमानपुर के आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरे गांव में अवैध रूप से देशी शराब बनाने एवम बेचने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय ने अधीक्षक मधनिषेध, नालंदा को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिये ।
आवेदिका के द्वारा बताया गया कि मेरे जमीन पर अवैध रूप से बाउंड्री करके चापाकल गाड़ने का कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा परियोजना अंचलाधिकारी सिलाव एवम थाना प्रभारी नालन्दा को निर्देश दिया गया है।
नीरपुर ग्राम के आवेदक के द्वारा बताया गया कि शमशान वाले रास्ते पर दबंगों द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपर समाहर्ता, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को निर्देशित किया गया है।
सोहजना ग्राम के आवेदक द्वारा बताया गया गेहूं के खेत में आग लगने से संबंधित अनुदान राशि भुगतान से सम्बन्धित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा, नालन्दा को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।