संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 23 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए।
आवेदक किरण देवी द्वारा बताया गया कि द्वारा बताया गया कि मैं अपने जमीन को सरकारी अमीन से मापी कराने के वावजूद वहां के दबंग लोगों के द्वारा भूमि अधिक्रमण किया जा रहा है l।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन हेतु जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को आवश्यक निर्देश दिए।
रूपसपुर ग्राम के आवेदक रविंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि बिजली विभाग द्वारा दो से तीन माह पहले ही बिजली आपूर्ति हेतु पोल उपलब्ध कराया गया परन्तु अभी तक बिजली नहीं मिल सका है और ना ही ट्रांसफार्मर लगाया गया है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन हेतु विद्युत अधीक्षण अभियंता अंचल बिहारशरीफ , नालंदा को आवश्यक निर्देश दिए।
रहुई ग्राम के आवेदककुमार विजय चन्द्र सिन्हा द्वारा बताया गया कि मेरे जमीन का घेरा बंदी कर, रंगदारी और जान से मारने की धमकी दिया जाता है।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन हेतु जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकरी, नालंदा को निर्देश दिया गया।
आवेदक मुन्नी कुमारी द्वारा बताया गया कि मेरा विकलांग पेंशन जो बंद हो गया है उसे पुन: चालु करने की कृपा करें।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन हेतु सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण,नालंदा को निर्देश दिया गया।
ग्राम दस्तूरपर के निवासी भीम सिंह द्वारा बताया गया कि मेरे जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी एवम थाना प्रभारी थरथरी को निर्देश दिया गया।
आवेदक अनिता कुमारी द्वारा बताया गया कि पिछले आठ महीनों से वेतन भुगतान नहीं मिला और काफी समस्या उत्पन्न हो रही है।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा को निर्देश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।