संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 16 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।
हिलसा के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि शहर के रेलवे क्रासिंग के पास मालगाड़ी के घंटो खड़े रहने के कारण यातायात में काफी असुविधा होती है। जिलाधिकारी ने अनुमण्डल पदाधिकारी हिलसा को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निदेश दिया।
सिलाव के जनार्दन सिंह द्वारा सड़क दुर्घटना में पुत्र की मृत्यु से संबंधित मुआवजा का भुगतान हेतु अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
नकटपुरा के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि वार्ड नम्बर 16 में पीएचईडी द्वारा बनाये गए नल जल योजना को क्रियाशील नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निदेश दिया तथा जिला आपदा प्रबंधन शाखा प्रभारी को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा।
कुछ मामलों की सुनवाई लोकशिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करने हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।