जनता दरबार में जिलाधिकारी , नालंदा द्वारा 23 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया , साथ ही समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

MUST READ

संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा

दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 23 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए।

मलावा ग्राम के सुशील कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे पिता जी का मानसिक स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण किसी दूसरे लोगों ने जोर जबरदस्ती कर अपने नाम से जमीन का रजिस्ट्री करा लिया गया है।
जिलाधिकारी महोदय ने आवश्यक करवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी, नालंदा को निर्देशित किया गया।


खरूआरा ग्राम के आवेदक कुणाल प्रसाद द्वारा बताया गया कि मुझे विगत दो वर्ष पहले ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक कोलनी पास हुआ था लेकिन अब तक इसे बनाने के लिए मुझे राशि नहीं मिली है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निदान हेतु उप विकास आयुक्त, नालंदा को निर्देश दिया गया।

आवेदक द्वारा बताया गया कि साइबरक्राइम के माध्यम से मोबाइल से कॉल करके मुझे ठगी कर मेरे खाते से रूपये निकाल लिए गए हैं।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निदान हेतु पुलिस अधीक्षक, नालंदा को निर्देश दिया गया।

आवेदक द्वारा बताया गया कि मेडिकल कॉलेज पावापुरी में स्वास्थ्य कर्मी को चार महीनों से वेतन नहीं मिला है और वेतन मांगने पर एक दिन की हाजिरी काटने को कहा गया है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निदान हेतु श्रम अधीक्षक, नालंदा को निर्देश दिया गया।

बस्ती ग्राम के आवेदक द्वारा बताया गया है मुझे मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत मैंने बस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था एवम मुझे चयनित स्वीकृति पत्र भी मिला है। परंतु बैंक फाइनेंस में देरी होने के कारण मेरा स्वीकृति रद्द नहीं किया जाए।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निदान हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी, नालंदा को निर्देश दिया गया।

अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts