संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 23 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए।
सरबहदी ग्राम के निवासी अरविन्द प्रसाद द्वारा बताया गया कि मेरे भाई के हिस्से का जमीन मौजा- कमरपुर पहाड़पुर, थाना- दीपनगर एवं जिला नालंदा, खाता संख्या – 516, प्लॉट नं- 1520 , अराजी -1.56 डीo जमीन को रंजू देवी फर्जी कागजात बनाकर अपने नाम से दाखिल करा लिया गया है तथा जमीन को बाउंड्री करने का प्रयास किया जा रहा है।
जिलाधिकारी महोदय ने आवश्यक करवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, नालन्दा को निर्देशित किया गया।
हवनपुरा ग्राम के आवेदक जयराम सिंह द्वारा बताया गया कि मेरे जमीन को बिहार सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण से अभी तक हटाया नहीं गया है। यह एक सार्वजानिक भूमि है।
जिलाधिकारी महोदय ने इस समस्या के निदान हेतु अंचलाधिकारी, रहुई को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
प्रखण्ड एकंगरसराय के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरे पत्नी का प्राथमिक शिक्षिका के रूप में मध्य विद्यालय पैठना प्रखंड- रहुई में योगदान देने हेतु सूची में नाम अंकित है। जिसके फलस्वरूप एकंगरसराय प्रखंड, हिलसा प्रखंड अथवा परवलपुर प्रखंड के किसी विद्यालय में बदलने कि कृपा की जाय।
जिलाधिकारी महोदय ने इस समस्या के निदान हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालन्दा को निर्देश दिया गया।
करायपरसुराम प्रखंड के आवेदक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत मेरा नाम चयनित हो चुका है जो इस योजना का लाभ लेना नहीं चाहते हैं तथा इनके बदले किन्हीं और को इस योजना का लाभ दिया जाय।
जिलाधिकारी महोदय ने इस समस्या के निदान हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी, नालन्दा को निर्देश दिया गया
पिरोजा एकंगरसराय के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि हमारी जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है।
जिलाधिकारी महोदय ने इस समस्या के निदान हेतु अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी एकंगरसराय को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।