संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 12 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।
कुछ युवाओं द्वारा जाति प्रमाणपत्र प्रतिहस्ताक्षरित कराने की तत्काल आवश्यकता के बारे में बताया गया।जिलाधिकारी ने इस कार्य हेतु प्राधिकृत अपर समाहर्त्ता को तत्काल कार्रवाई का निदेश दिया।
इसलामपुर अंचल के एक आवेदक द्वारा जमाबंदी में सुधार हेतु कार्रवाई का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता हिलसा को जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया।
हरनौत के एक आवेदक द्वारा उनकी पैतृक जमीन पर दबंग द्वारा कब्जा का प्रयास करने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को स्थल निरीक्षण कर नियमानुसार कार्रवाई का निदेश दिया।
कुछ अन्य मामलों को लोकशिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।