संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 23 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।
रहुई प्रखंड के सोनसा के एक आवेदक द्वारा उनका राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ को जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया।
बिन्द के महादलित टोला के कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि उनको बंदोबस्त की गई जमीन से स्थानीय दबंग द्वारा बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ को मामले की अविलंब जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया।
हरनौत के चेरो थाना क्षेत्र की छोटी देवी द्वारा उनके पुत्र की विद्युत स्पर्शाघात से हुई मृत्यु से संबंधित मुआवजे का भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत की गई।जिलाधिकारी ने विद्युत अधीक्षण अभियंता को त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया।
सिलाव के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि उनके पड़ोसी द्वारा बलपूर्वक उनका रास्ता अवरुद्ध किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई का निदेश दिया।
कुछ अन्य मामलों की सुनवाई लोकशिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करने हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।