संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 24 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।
बिहारशरीफ के मीरदाद के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि अंचल अमीन द्वारा उनकी जमीन का भौतिक सत्यापन नहीं किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को मामले की सुनावई का निदेश दिया।
10+2 उच्च विद्यालय कल्यानबीघा की एक छात्रा द्वारा बताया गया कि आधार कार्ड में गलती होने के कारण उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल सका है। उनके द्वारा आधार को शुद्ध करा लिया गया है, इसलिए छात्रवृत्ति का भुगतान कराने का अनुरोध किया गया।जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया।
इंदवास के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि हवनपुरा पैक्स द्वारा वर्ष 2020-21 में उनसे धान की अधिप्राप्ति की गई थी, परन्तु भुगतान नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को मामले की जाँच सुनिश्चित करने का निदेश दिया।
एकंगरसराय के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि सहकारिता विभाग की योजना के तहत गोदाम का निर्माण प्रखंड मुख्यालय से दूर किया जा रहा है तथा निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुरूप नहीं किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को जाँच का निदेश दिया।
कुछ अन्य मामलों की सुनवाई लोकशिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करने हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।