संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 26 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।
एक आवेदक द्वारा बताया गया कि उनकी कृषि भूमि को आवासीय किस्म की भूमि के रूप में दर्ज कर दिया गया है इससे जमीन की बिक्री करने में कठिनाई हो रही है। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्त्ता को स्थल जाँच कराकर कार्रवाई का निदेश दिया।
एक आवेदक द्वारा सड़क दुर्घटना में परिजन की हुई मृत्यु से संबंधित मुआवजा दिलाने हेतु अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया।
कतरीसराय के एक आवेदक द्वारा पीएचईडी से संबंधित कार्य मे संवेदक द्वारा पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया।
कुछ मामलों की सुनवाई लोकशिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करने हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।