संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 24 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।
एक दिव्यांग आवेदक द्वारा बताया गया कि उनका निःशक्तता पेंशन कुछ महीनों से बंद हो गया है। जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया।
एक आवेदक द्वारा सिलाव नगर पंचायत में बस स्टैंड के निर्माण हेतु पहल का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर को स्थल निरीक्षण कर उपयुक्तता से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
मुरौरा के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि उनके दबंग पड़ोसी द्वारा उनकी जमीन पर दावा कब्जा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
कतरीसराय के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति द्वारा पूर्व से कायम आम रास्ता को बाधित किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को कार्रवाई का निदेश दिया।
कुछ मामलों की सुनवाई लोकशिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करने हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।