संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 26 लोगों की समस्याओं को सुना तथा
समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
अस्थावां के राजकुमार प्रसाद द्वारा जमीन पर अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर दिए गए परिवाद के संदर्भ में अंचलाधिकारी को कार्रवाई का निदेश दिया गया।
विगत माह में नवजात बच्चा बदले जाने से संबंधित मामले में आवेदक को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा समर्पित जाँच रिपोर्ट की कॉपी उपलब्ध कराई गई।
सरथा पंचायत के रविशंकर एवं अन्य लोगों द्वारा कुछ विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में कठिनाई की बात बताई गई। सरथा पंचायत को चंडी प्रखंड से हटाकर निकटता के आधार पर हरनौत प्रखण्ड में शामिल किया गया था। कुछ विभागों के ऑनलाइन रिकॉर्ड में संशोधन नहीं होने के कारण विभागीय योजनाओं के ऑनलाइन माध्यम से क्रियान्वयन में कठिनाई हो रही है। सरथा में म्युटेशन, आरटीपीएस आदि का कार्य सुचारू रूप से हो रहा है। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को चापाकलों की मरम्मती एवं नल जल से संबंधित किसी भी तरह की समस्या का निदान प्राथमिकता से सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।