RABG LIVE:- पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) आर आर बी एनटीपीसी के छात्रों द्वारा आहूत बिहार बन्द का जन अधिकार पार्टी (लोक) ने समर्थन किया है, जन अधिकार पार्टी (लोक) के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने मोतिहारी बाजार को बन्दी कराकर बिहार बन्द का समर्थन किया, जन अधिकार पार्टी (लोक) के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरीके से अपनी हक की मांग करने पर सरकार के इशारे पर निर्दोष और निहत्थे छात्रों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया वो बेहद ही निदनीय है,
जाप छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष अकाश सिंह ने कहा कि सरकार अपनी तानाशाही रवैया को दिखाते हुए निर्दोष छात्रों के ऊपर एफआईआर कर रही है तथा लॉज और होस्टलों में जाकर छात्रों को पिट रही है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण पूर्व है,
ये भी पढ़ें :- जहाज मे आइ तकनीकी खराबी के कारण अचनाक गिरा जहाज ।
जाप छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि अगर सरकार को ग्रुप डि में दो परीक्षा लेनी थी तो नोटिफिकेशन के समय ही क्यो नही बतायी, जन अधिकार पार्टी (लोक) के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार एनटीपीसी का रिजल्ट रद्द कर पुनः बिना विलम्ब किये हुए पाँच दिनों के अंदर कटऑफ के साथ रिजल्ट को प्रकाशित करें तथा एक पदों पर एक ही विद्यार्थियों का चयन करें , बिहार बन्दी को जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश सचिव तबरेज सैफी, छात्र जिला उपाध्यक्ष पुन्नू सिंह, युवा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ,व्यव्सायी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दीपू कुमार, निशांत कुमार, हिमांशु कुमार , अनिरूद्ध यादव, आकाश कुमार , इसरार बाबू , मणिभूषण यादव आदि ने सफल बनाया.
पप्पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक ढंग से चलती है. यंहा सभी वर्गों को सम्मान मिलता है काम के बल पर जिम्मेदारी दी जाती है। पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। यह हमारे जोशीले कार्यकर्ताों के चलते संभव हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें :- जदयू के हीरो को पप्पू यादव ने कहा शिखंडी, उप चुनाव पर ललन सिंह के निर्णय की किया तारीफ ।