चंद्रशेखर आजाद और अखिलेश यादव आ सकते हैं एक साथ, दोनों के बीच हुआ मुलाकात

MUST READ

 उत्तर प्रदेश:

आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे हैं.बता दें कि कुछ दिन पहले आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने दावा किया था कि वो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधान सभा चुनाव लड़ेंगे.

जिस सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नामांकन करेंगे, उसी सीट पर चंद्रशेखर आजाद उन्हें चुनौती देंगे. जान लें कि आजाद समाज पार्टी का दबदबा पश्चिमी यूपी के बिजनौर और सहारनपुर जिले में माना जाता है. जिला पंचायत के चुनाव में भी आजाद समाज पार्टी ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था.

अखिलेश ने हमें अपमानित किया

चंद्रशेखर ने कहा कि अभी अखिलेश जी वोट लेकर सत्ता में आ जाते हैं तो आगे की स्थिति पर अभी चर्चा होनी जरूरी थी। बुद्धिजीवियों ने हमें चेताया कि सत्ता में आने के बाद कहीं दलितों के घर न जलाए जाएं? उनका शोषण न शुरू हो जाए?

महिलाओं को पीटा न जाने लगे? हाथरस जैसी घटना न हो? इन मुद्दों पर हम बात कर रहे थे। अखिलेश जी ने 40 दिनों तक बात करने के बाद हमें अपमानित किया। बहुजन समाज के लोगों का अपमान किया।

बता दें अखिलेश यादव की अगुआई में सपा ने यूपी चुनाव के लिए अब तक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट), राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी), अपना दल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), महान दल, टीएमसी से गठबंधन किया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. जबकि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे.

ये भी पढ़ें:- भारतीय जनता पार्टी में अखिलेश यादव के दो MLC और एक पूर्व विधायक हुए शामिल

सूत्रों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि चंद्रशेखर आजाद आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने के बाद समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी के गठबंधन पर बात कर सकते हैं और आगे के चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर सकते हैं.

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts