BJP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट को जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से पहले तक सीएम योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने की खबरें सामने आ रही थीं. सीएम योगी ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कई बार कहा था कि पार्टी उन्हें जहां से चुनाव लड़ने को कहेगी वो वहां से मैदान में उतरेंगे.
उन्होंने कहा था कि प्रदेश की सभी 402 विधान सभा सीटें उनकी हैं वो कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं.योगी के मथुरा से भी चुनाव लड़ने की बातें सामने आईं थीं. आपको बता दें कि बीजेपी ने इस बार अयोध्या में चल रहे राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को कई बार उठाया है. बीजेपी नेता कई बार चुनावी मंचों से राम मंदिर निर्माण को सरकार की बड़ी कामयाबी बताते रहे हैं.
READ MORE :- बॉलीवुड: नवाबी सारा अली खान के चेहरे के सामने फूटा बल्ब, बाल-बाल बचा एक्ट्रेस का फेस
भाजपा ने शहर विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ को प्रत्याशी बनाया है। इससे मुकाबला दिलचस्प हो गया है। यह सीट 1989 से भाजपा के पास है। 2002 के चुनाव में डॉ आरएमडी अग्रवाल ने बतौर हिंदू महासभा प्रत्याशी चुनाव जीता था,
लेकिन बाद में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस सीट पर तीन मार्च को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले चार फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। सपा, बसपा व कांग्रेस ने इस सीट पर अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
प्रत्याशियों के सामने आने के बाद ही चुनावी लड़ाई का वास्तविक आकलन किया जा सकेगा।
READ MORE :- देश: बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 2 लाख 43 हजार के पार!