गिरियक प्रखंड के मध्य विद्यालय घोड़ा- कटोरा के प्रांगण में रविवार को नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के बैठक का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता फकीरा यादव ने की। मौके पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि आए दिन गिरियक बाजार के दुकानदारों पर प्रशासन के द्वारा अत्याचार व शोषण बढ़ता जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत सभी दुकानदारों को सर्वे कर पहचान पत्र निर्गत करने, प्रमाण पत्र बनाने ,बीमा करने, पीएम स्वनिधि योजना 10000 का लोन दिलाने, सहित सभी दुकानदारों को वेंडिंग जोन बना कर पूर्णबासित करने आदि विभिन्न मांगों को लेकर जल्द ही आंदोलन की जाएगी ।